– प्रख्यात समाजसेवी रहे स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल पिक्कू बाबू को समर्पित रहा कार्यक्रम
फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति (Hemwati Nandan Bahuguna Smriti Samiti) की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल ‘पिक बाबू’ की स्मृति को समर्पित रहा। कार्यक्रम के दौरान कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन स्टेट बैंक रोड स्थित एक सभा भवन में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती राजपूत रहीं, जबकि हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के अध्यक्ष आदेश तिवारी ने मुख्य रूप से सहभागिता की। दोनों अतिथियों द्वारा कवियों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष सूर्य प्रकाश भारद्वाज एवं उपाध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री ने कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कृष्णकांत त्रिपाठी ‘अक्षर’ ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने प्रभावशाली ढंग से किया।कार्यक्रम संयोजक प्रीति तिवारी ने कवियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सम्मेलन में डॉ. राजेश हजेला, दिनेश अवस्थी, उपकार मणि सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, डॉ. विनोद तिवारी, सुमन राठौर, मीरा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी आगंतुकों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


