16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

सांसद रमेश अवस्थी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का किया स्वागत

Must read

कानपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कानपुर आगमन पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी (MP Ramesh Awasthi) ने राज्य सरकार की ओर से उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे थे।

इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने न केवल औपचारिक स्वागत किया, बल्कि पुराने संबंधों की गर्मजोशी भी देखने को मिली। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सांसद रमेश अवस्थी के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया और उनके कार्यकाल, जनसेवा और संगठनात्मक भूमिका की खुले तौर पर प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रमेश अवस्थी का राजनीतिक और सामाजिक जीवन निरंतर सक्रिय, समर्पित और विकासोन्मुख रहा है। उन्होंने कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सांसद अवस्थी द्वारा किए गए प्रयासों को सराहनीय बताया।

वहीं सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका कानपुर आगमन क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें आपसी सम्मान, विश्वास और राजनीतिक परिपक्वता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article