फर्रुखाबाद: रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री (Chief Minister) आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (primary health centers) पर आयोजित इस मेले में मरीजों को न केवल चिकित्सीय परामर्श दिया गया, बल्कि उन्हें नि:शुल्क जीवन रक्षक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिली।
पीएचसी फैज बाग में 68 मरीजों का हुआ पंजीकरण
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग में चिकित्सक विपिन कुमार की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 68 मरीजों का पंजीकरण किया गया। उपस्थित मरीजों ने अपनी-अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिकित्सक विपिन कुमार से परामर्श लिया। चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत द्वारा सभी मरीजों को आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गईं।
फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान 20 मरीजों की शुगर सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को उचित परामर्श और दवाइयां दी गईं।
महिलाओं को परिवार नियोजन की दी गई जानकारी
मेले में तैनात एएनएम रूबी ने महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य के गुण बताते हुए परिवार नियोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में “हम दो, हमारे दो” का सिद्धांत ही सबसे बेहतर है। उन्होंने समझाया कि छोटे परिवार में बच्चों की बेहतर परवरिश, उचित शिक्षा और अच्छा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है, जबकि बड़ा परिवार अक्सर आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से जूझता रहता है।
एएनएम रूबी ने महिलाओं से अपील की कि वे छोटे परिवार को अपनाकर अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य को सुरक्षित बनाएं। स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में वार्ड बॉय राजेश कुमार ने भी राजकीय कार्यों में सहयोग प्रदान किया।
पीएचसी चिलसरा में भी सफल रहा स्वास्थ्य मेला
उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलसरा में भी फार्मासिस्ट नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 38 मरीजों का पंजीकरण किया गया। सभी मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
यहां तैनात एटी लोकेंद्र कुमार द्वारा 7 मरीजों की शुगर जांच की गई, जबकि एएनएम मंजू शर्मा ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियों से अवगत कराते हुए परिवार नियोजन का संदेश दिया। उन्होंने भी महिलाओं को “हम दो, हमारे दो” का मंत्र देते हुए छोटे परिवार के महत्व को समझाया।
स्वास्थ्य विभाग की पहल से लोगों में संतोष
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से आमजन को उनके घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से लोगों में संतोष देखा गया। मरीजों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके।


