16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 18 जनवरी को बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी मतदाता सूची

Must read

फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची को 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपरान्ह 04:30 बजे तक पढ़कर सुनाया जाएगा।

इस कार्य के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची का वाचन करेंगे, ताकि आम नागरिक अपने नाम, विवरण और प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकें।

सूची का निरीक्षण और आवेदन की सुविधा

निर्धारित तिथि को मतदाता सूची का निरीक्षण भी किया जा सकेगा। इस दौरान अर्ह नागरिक निम्नलिखित कार्यों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं—
फार्म-6 : नए मतदाता के रूप में नाम शामिल कराने के लिए
फार्म-7 : मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए
फार्म-8 : मतदाता सूची में संशोधन अथवा प्रविष्टि स्थानांतरण के लिए

ये सभी आवेदन संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

निर्धारित तिथि को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा बीएलओ की उपस्थिति और कार्य की निगरानी सुनिश्चित करेंगे।प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें और आवश्यकतानुसार आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article