फर्रुखाबाद: बरेली हाईवे से इटावा होते हुए फतेहगढ़ को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की बदहाली को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क को लेकर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान “मनोज अग्रवाल मुर्दाबाद” (Manoj Agarwal) और “मृदुल कटिहार मुर्दाबाद” (Mridul Katihar) के नारे गूंजते रहे।
महिलाओं का कहना है कि यह सड़क पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पूरी तरह टूटी हुई है, लेकिन अब तक न तो मरम्मत का काम शुरू हुआ और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने सुध ली। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग पानी से भरे गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं।
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार चिट्ठी-पत्री, शिकायतें और ज्ञापन संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं का आरोप है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मनोज अग्रवाल द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे जनता में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे चक्का जाम करेंगी और सड़क का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में महिलाओं ने एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र की मुख्य जीवनरेखा है, जिससे हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क की बदहाली के कारण न सिर्फ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


