शाहजहाँपुर: जिले में अवैध प्लाटिंग और राजस्व (Illegal plotting and revenue) चोरी के खिलाफ शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की। बरेली रोड स्थित ग्राम भेदपुर में बिना स्वीकृति और भू-उपयोग के विपरीत विकसित की जा रही तीन अवैध आवासीय कॉलोनियों पर प्राधिकरण का बुलडोजर (bulldozer) चला। कार्रवाई के दौरान करीब 25 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में की गई प्लाटिंग की चारदीवारी ध्वस्त कर दी गई।
नियमों की अनदेखी पड़ी भारी
यह कार्रवाई 17 जनवरी 2026 को विकास प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में की गई। मौके पर अवर अभियंता रमेश चंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार त्रिवेदी सहित प्राधिकरण और नगर निगम की एटीएस टीम मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान गाटा संख्या 635 और 636 पर बिना स्वीकृत लेआउट और अनुमति के की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भू-खंडों को आवासीय प्लाट के रूप में न तो विकसित किया जाए और न ही उनका विक्रय किया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि भूमि क्रय करने से पहले महायोजना के अनुरूप प्राधिकरण कार्यालय से आवश्यक जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि कुछ कॉलोनाइजर ऐसी भूमि पर प्लाटिंग कर रहे हैं, जो न तो आवासीय प्रयोजन के लिए स्वीकृत है और न ही इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति ली गई है। बिना जांच-पड़ताल के भूमि खरीदना लोगों की गाढ़ी कमाई को जोखिम में डाल सकता है। विकास प्राधिकरण ने साफ चेतावनी दी कि बिना लेआउट स्वीकृत कराए और निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध यह अभियान निरंतर और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।


