तार से लदा ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा
– सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर
जलालाबाद, शाहजहांपुर । घने कोहरे के बीच शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से पुल निर्माण के लिए तारों के बंडल लेकर जलालाबाद आ रहा 18 टायरा ट्रक जलालाबाद क्षेत्र में नवनिर्माणाधीन कोलाघाट पुल के पास कोहरे के कारण रास्ता भटक गया और एक गहरे गड्ढे में उतर गया। ट्रक के एक साइड के छह टायर गड्ढे में चले जाने से वाहन पलटने की स्थिति में आ गया, हालांकि चालक की सूझबूझ और किस्मत से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, नवनिर्माण कोलाघाट पुल के चलते थाना मिर्जापुर की ओर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लोहे के बैरियल लगाए गए हैं। इसी कारण ट्रक को दूसरे पुल के लिए बन रही वैकल्पिक सड़क पर उतारा गया, जहां सड़क किनारे गड्ढा होने और घने कोहरे के कारण चालक को मोड़ का सही अंदाजा नहीं हो सका।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान से सौंफ लादकर जलालाबाद आ रहा एक ट्रक इसी स्थान पर फंस चुका है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद संबंधित विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
रेडियम व संकेत चिन्हों का अभाव
घटनास्थल पर न तो ट्रैफिक रेडियम चिन्ह लगे हैं और न ही चेतावनी संकेत बोर्ड, जिससे कोहरे या रात के समय भारी वाहनों के चालकों को मोड़ और सड़क की स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाता। यही कारण है कि बड़े वाहन बार-बार हादसे का शिकार हो रहे हैं।
विभागीय लापरवाही आई सामने
इस घटना ने सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते—रेडियम युक्त संकेत बोर्ड सड़क किनारे सुरक्षा बैरिकेडिंग
की व्यवस्था कर दी जाती, तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता था।





