फर्रुखाबाद। शहर की प्रमुख रेलवे रोड के निर्माण को लेकर विरोधाभास लगातार गहराता जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता, कार्य योजना और जिम्मेदार विभाग को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब एक और व्यापारी संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल खुलकर विरोध में उतर आया है। संगठन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रेलवे रोड का निर्माण यदि किया जा रहा है तो वह पूरी तरह मानक के अनुरूप और पारदर्शी होना चाहिए।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को ज्ञापन सौंपते हुए कई अहम मांगें रखीं। ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे रोड निर्माण से पूर्व कार्य योजना का बोर्ड सार्वजनिक रूप से स्पष्ट और प्रमुख स्थान पर लगाया जाए, ताकि आम नागरिकों और व्यापारियों को यह जानकारी हो सके कि सड़क किस मापदंड पर, कितनी चौड़ाई में और किस विभाग द्वारा बनाई जा रही है।

व्यापारियों ने यह भी सवाल उठाया कि जिस “मॉडल रोड” का सपना दिखाया गया था, वह जमीनी स्तर पर पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। यदि सड़क का निर्माण नाली से नाली तक नहीं किया जा रहा है और मानक चौड़ाई सुनिश्चित नहीं हो रही, तो फिर व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त क्यों कराया गया। संगठन का कहना है कि दुकानों को तोड़ने से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन बदले में उन्हें जो सुविधाएं मिलने का वादा किया गया था, वह अब तक अधूरी हैं।

ज्ञापन में एक और गंभीर बिंदु उठाते हुए बताया गया कि पहले यह जानकारी दी गई थी कि रेलवे रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया जाएगा, लेकिन अब यह कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। यदि अंततः निर्माण कार्य पालिका को ही करना था, तो फिर इतने लंबे समय तक विलंब क्यों किया गया। इस देरी के कारण व्यापार, यातायात और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सड़क निर्माण से संबंधित सभी बिंदुओं पर लिखित रूप में स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता, तब तक कार्य की शुरुआत न की जाए। यदि प्रशासन ने इस मांग की अनदेखी की, तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस ज्ञापन पर प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, शिवाशीष तिवारी, चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीती तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला, सुशील अग्रवाल, निर्मला राजपूत, अरुण गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारियों और व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।

रेलवे रोड निर्माण को लेकर लगातार बढ़ते विरोध से साफ है कि यदि प्रशासन ने समय रहते व्यापारियों की शंकाओं का समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी तूल पकड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here