फर्रुखाबाद। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में एक अहम प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। बैठक में कैंट बोर्ड की भूमि को खाली करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के तहत बलुवेल स्कूल को भी खाली किया जाएगा, जो वर्तमान में कैंट बोर्ड की भूमि पर संचालित बताया जा रहा है।
बैठक में चर्चा के दौरान स्पष्ट किया गया कि संबंधित भूमि मूल रूप से कैंट बोर्ड की है और जिला पंचायत द्वारा उसका उपयोग किया जा रहा था। भूमि स्वामित्व को लेकर स्थिति स्पष्ट करने और भविष्य में किसी भी कानूनी विवाद से बचने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया।
पुराने एआरटीओ कार्यालय के बाद
बलुवेल स्कूल को खाली करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है। प्रस्ताव पारित होते ही कैंट बोर्ड द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रशासनिक हलकों में तेज हुई चर्चा
जिला पंचायत के इस फैसले के बाद प्रशासनिक और शैक्षिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। अब यह सवाल उठ रहा है कि बलुवेल स्कूल को वैकल्पिक स्थान पर कब और कैसे स्थानांतरित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
बोर्ड सदस्यों का कहना है कि इस निर्णय से वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद पर विराम लगेगा और जिला पंचायत व कैंट बोर्ड के बीच प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा।





