– लापरवाह जेल अधीक्षक हो चुका निलंबित
– एसपी विनोद कुमार की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता
कन्नौज। जिला कारागार कन्नौज से फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस और प्रशासन की सख्ती एक बार फिर सामने आई है। 05 जनवरी 2026 को जिला कारागार कन्नौज से फरार हुआ अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल, निवासी मलगवा, थाना ठठिया को पुलिस ने 18 जनवरी 2026 को थाना गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड पर तारा बगिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
इनामी अपराधी था डंपी उर्फ शिवा
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा डीआईजी स्तर से भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इस मामले में जिला कारागार कन्नौज की गंभीर लापरवाही भी उजागर हुई थी। अभियुक्त के फरार होने को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक भीम सिंह मुकुंद को निलंबित कर दिया था। शासन स्तर से स्पष्ट कर दिया गया कि बंदियों की सुरक्षा और निगरानी में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी की सख्ती से मिली सफलता
मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। लगातार दबिश, संभावित ठिकानों पर निगरानी और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधियों और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह पूरा घटनाक्रम साफ तौर पर दिखाता है कि अपराध और लापरवाही—दोनों पर प्रशासन और पुलिस का रवैया पूरी तरह सख्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here