बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात, नकदी व सामान से भरा बैग ले उड़े
लखनऊ। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए। दुकान खोलने पहुंचे एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में नकदी और कीमती सामान रखा हुआ था।
जानकारी के अनुसार व्यापारी सुबह अपनी दुकान पहुंचा था और जैसे ही वह शटर खोलने लगा, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि व्यापारी कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाश मौके से निकल चुके थे।
इलाके में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। व्यापारी से बैग में मौजूद नकदी और सामान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here