प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहा था परिवार, 6 की हालत गंभीर
कानपुर। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में पलट गई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। हादसे में 6 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
CHC से हैलट अस्पताल रेफर
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है।श्रावस्ती के निवासी, प्रयागराज से लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि सभी घायल श्रावस्ती जिले के निवासी हैं और प्रयागराज में संगम स्नान कर बोलेरो से अपने घर लौट रहे थे।
घाटमपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
यह दुर्घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के पास हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को हटवाया और यातायात सामान्य कराया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here