दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वडोदरा से दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली। डिजिटल ठगी के एक बड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए डॉ. दंपति से 14 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गुजरात के वडोदरा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई थी, जिनमें दिव्यांक पटेल का खाता प्रमुख रूप से सामने आया है।
जांच में सामने आया है कि ठगी गई रकम में से करीब 4 करोड़ रुपये सीधे दिव्यांक पटेल के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस का मानना है कि इसी खाते के जरिए ठगी की राशि को आगे अन्य खातों में भेजा गया।
डिजिटल ठगी के नेटवर्क की जांच
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपियों की पहचान की। वडोदरा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस को आशंका है कि इस डिजिटल ठगी के पीछे संगठित साइबर गिरोह काम कर रहा है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान ठगी के तरीके, अन्य सहयोगियों और रकम की आगे की हेराफेरी को लेकर अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य खातों और लोगों की पहचान की जा रही है। ठगी गई रकम की रिकवरी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।





