आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
सीतापुर। तालगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रिटायर्ड लेखपाल के घर करीब 50 लाख रुपये की बड़ी लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आधा दर्जन बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और असलहों के बल पर नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाश हथियारों से लैस थे। उन्होंने महिलाओं और पुरुषों से पहने हुए जेवरात उतरवा लिए और घर में रखी नकदी व कीमती सामान समेट लिया। बदमाशों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
7 लाख कैश, 45 लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश
लूट में करीब 7 लाख रुपये नकद और लगभग 45 लाख रुपये के जेवरात शामिल बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही तालगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here