जंगल में ले जाकर की थी वारदात, आरोपी के बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में बच्ची से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी अबरार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अबरार बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया, जहां उसके साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के बेटे की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी का बेटा भी संदेह के घेरे में है, जिसकी तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
इलाके में दहशत, पुलिस सख्त
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here