एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, 10 से ज्यादा घायल
अमरोहा। लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। विजिबिलिटी लगभग शून्य होने के चलते एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सामने चल रहे वाहनों की दृश्यता बेहद कम हो गई। इसी कारण एक वाहन के अचानक रुकने के बाद पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए और देखते ही देखते बड़ा हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गजरौला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया जा सका।
हाईवे पर यातायात रहा बाधित
हादसे के कारण कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की।
पुलिस का कहना है कि घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है, इसके बावजूद लापरवाही से ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here