226.94 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत, हर नल से जल का सपना होगा साकार
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के सतत प्रयासों से जनपद की पेयजल व्यवस्था (drinking water system) को मजबूती मिलने जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 226.94 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) स्वीकृत होने के बाद अब परियोजना को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित पेयजल परियोजना की मैपिंग एवं तकनीकी पहलुओं का गहन अध्ययन किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि डीपीआर स्वीकृति के बाद यह प्रस्ताव एसएलटीसी, तत्पश्चात मुख्य सचिव और फिर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूर्ण होते ही कार्य धरातल पर शुरू होगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाए। फर्रुखाबाद में इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद हर नल से जल पहुंचाने का सपना साकार होगा, जिससे वर्षों पुरानी जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की विकासशील सोच और तेज निर्णय क्षमता का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फर्रुखाबाद के विकास से जुड़े किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के लागू होते ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे न केवल जनस्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों को जल के लिए होने वाली दैनिक परेशानियों से भी राहत मिलेगी।


