दावे–आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 फरवरी
फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (special intensive review) कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के लिए 06 फरवरी 2026 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित की गई हैं, जो क्रमशः 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी 2026 (रविवार) हैं। इन तिथियों पर जनपद के समस्त मतदान स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
इन विशेष अभियान तिथियों के दौरान संबंधित मतदान स्थलों पर निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। साथ ही अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत अथवा डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियों को पढ़कर सुनाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर समय रहते उसका सुधार किया जा सके।
नए मतदाता कर सकेंगे नाम शामिल
यदि कोई नागरिक 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, अथवा 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर 2026 को अर्ह होने जा रहा है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु आवेदन कर सकता है।
इसके लिए फॉर्म-6 (अनुलग्नक-IV) का प्रयोग किया जाएगा।
नाम विलोपन हेतु: फॉर्म-7
नाम, फोटो या प्रविष्टि में सुधार / निवास परिवर्तन हेतु: फॉर्म-8
उक्त फॉर्म भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी के पास जमा किए जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
मतदाता सूची में पंजीकरण अथवा संशोधन के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं निर्वाचन आयोग की वेबसाइटhttps://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे अपने द्वारा नामित बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से विशेष पुनरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।


