फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हुसा (Village Nagla Husa) में पूजा के दौरान जल रहे दीपक (lamp burning) की लौ से अचानक एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना में नकदी, दहेज का सामान, कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पीड़िता कलावती ने बताया कि वह पूजा करने के बाद घर के बाहर चबूतरे पर आग तापने लगी थीं। इसी दौरान कमरे के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। जब वह घबराकर अंदर पहुंचीं तो वहां रखा गृहस्थी का सामान जलता देख उनके होश उड़ गए। उस समय उनकी बहू स्नान कर रही थी। आग की जानकारी मिलते ही वह भी घबरा गई।
कलावती के अनुसार कमरे में रखा दहेज का सामान भी आग की चपेट में आ गया। आगजनी में लगभग 10 हजार रुपये नकद, दो दर्जन से अधिक बक्सों में रखी साड़ियां, सोफा सेट, रजाई-गद्दे सहित अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना के समय घर के मुखिया हवलदार पुत्र राधेश्याम मजदूरी के लिए गांव में ही बाहर गए हुए थे, जबकि घर में सास, बहू, बच्चे और लड़कियां मौजूद थीं।
आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नल के पानी से आग बुझाई, जिससे आग आसपास के कमरों में फैलने से रुक गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान रामबरन को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रधान द्वारा लेखपाल को फोन कर घटना की जानकारी दी गई, लेकिन लेखपाल द्वारा फोन न उठाए जाने से पीड़ित परिवार में नाराजगी देखी गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आगजनी से हुए नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता देने की मांग की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।


