फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) फतेहगढ़ में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की नवंबर माह की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद फर्रुखाबाद (Farrukhabad) को विकास कार्यों की प्रगति के आधार पर प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त हुआ। बैठक के दौरान कुल 29 विभागों की 77 योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा में कई विभागों के प्रदर्शन को असंतोषजनक पाया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग की ओडीओपी टूल किट योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को डी श्रेणी में रखा गया। समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 24वीं रैंक, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 38वीं रैंक तथा अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 59वीं रैंक प्राप्त हुई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 40वीं तथा पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 63वीं रैंक रही। जल निगम (ग्रामीण) विभाग के जल जीवन मिशन कार्यक्रम को 60वीं रैंक प्राप्त हुई।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 35वीं तथा पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 48वीं रैंक दर्ज की गई। उद्योग विभाग की ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 67वीं रैंक प्राप्त हुई। चिकित्सा विभाग के अंतर्गत एम्बुलेंस 102 सेवा को 23वीं एवं एम्बुलेंस 108 सेवा को 12वीं रैंक मिली। विद्युत विभाग की खराब ट्रांसफार्मर शिकायतों में 75वीं तथा ग्रामीण विद्युत आपूर्ति में 52वीं रैंक रही।
कुछ योजनाओं में सुधार
समीक्षा के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के डीएनआरएलएम (आरएफसीआईएफ) कार्यक्रम में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया और इस योजना को 12वीं रैंक प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि अगले माह की रैंकिंग में हर हाल में सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिक योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


