18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

अपर जिलाधिकारी व डिप्टी एसपी ने सुनी जनता की फरियाद मौके पर आए 22 प्रार्थना पत्र दो का निस्तारण

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: शासन की मंशा के अनुरूप तहसील सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस (Total Solution Day) का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी (Additional District Magistrate) अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार के द्वारा की गई। मौके पर कुल 22 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें राजस्व विभाग से 12 पुलिस विभाग से तीन विकास विभाग से एक विद्युत विभाग से एक खाद्य रसद विभाग से एक अन्य चार शिकायतें दर्ज की गई।

थाना राजेपुर से समाधान दिवस पर पहुंचे दंपति ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि उसकी लड़की की 10 फरवरी को शादी होनी थी वह गांव के ही लड़के के साथ जेवरात नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे फरियादी ताजपुर निवासी रामेश्वर ने घरेलू बिल संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र दिया अहलादपुर भटौली निवासी नन्ही पत्नी कृष्ण पाल ने दबंगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया।

महिपाल जिला सोशल मीडिया प्रभारी करनी सी ने चक रोड से कब्जा हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र सौपा वही मौके पर अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उप जिला अधिकारी संजय सिंह तहसीलदार शशांक सिंह खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article