फर्रुखाबाद: मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर (Laborer) की मिक्चर मशीन (mixer machine) से गिरकर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबने से मौत हो गई हादसे के बाद घायल मजदूर को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया लोहिया अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के गांव कर्मोरी निवासी हरदीप कुशवाहा शुक्रवार को ठेकेदार अजय के साथ ज्ञानपुर में लेंटर डालने का काम करने गया था।
शाम को काम करने के बाद वह ट्रैक्टर के पीछे लगी मिक्चर मशीन के ऊपर बैठकर वापस लौट रहा था जैसे ही ट्रैक्टर राजकियारा मोड़ के पास पहुंचा अचानक संतुलन बिगड़ने से हरदीप मिक्चर मशीन से नीचे गिर पड़ा ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल अवस्था में हरदीप को पहले सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के ताऊ के बेटे बलराम ने बताया कि हरदीप मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था उसके बड़े भाई सुभाष और विषम व जसवीर हैं छोटे भाई सतपाल और गुरिंदर हैं। हरदीप की पत्नी रुचि और उसकी दो छोटी बेटियां हैं हरदीप की मौत की सूचना मिलते ही मां आशा देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


