फर्रुखाबाद| जहानगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर सगी बहन को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा।
महिला का आरोप है कि करीब एक महीने पहले उसका पति उसकी सगी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस संबंध में उसने पहले जहानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि पति के चले जाने के बाद वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ ससुराल में रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रही है।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि अब ससुराल पक्ष के लोग उसे घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ गई है। महिला ने आशंका जताई कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी और बच्चों की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और पति व सगी बहन की तलाश कर उन्हें ढूंढने के बाद नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




