फर्रुखाबाद| शनिवार को घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ दिखाई दिया। सुबह से छाए घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे कई प्रमुख एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देरी से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचीं। ठंड और कोहरे के इस दोहरे प्रकोप ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी।
भिवानी से प्रयागराज जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस का फर्रुखाबाद पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6 बजे था, लेकिन घने कोहरे के कारण यह ट्रेन लगभग पांच घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर स्टेशन पहुंच सकी। वहीं, छपरा से मथुरा जाने वाली मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, जिसका निर्धारित समय सुबह 3 बजकर 10 मिनट था, साढ़े चार घंटे विलंब से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर फर्रुखाबाद पहुंची।
इन प्रमुख ट्रेनों के अलावा फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी करीब एक घंटे की देरी से संचालित हुई। शिकोहाबाद पैसेंजर सहित अन्य कई ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी विलंब से स्टेशन पर पहुंचीं। ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे भीषण सर्दी में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिस कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति नियंत्रित रखी गई। मौसम साफ होने के बाद ही रेल परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।





