फर्रुखाबाद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व० हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति के तत्वावधान में समाजसेवी स्मृतिशेष चन्द्रप्रकाश अग्रवाल (पिक्कू बाबू)को प्रणति निवेदित करने के लिये काव्य अनुष्ठान का आयोजन 18 जनवरी को होगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ कवियत्री श्रीमती प्रीती पवन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम स्व. टिक्कों बाबू की पुत्रवधू राज महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल जी ( के सानिध्य में और संगठन के सचिव आदेश तिवारी के निर्देशन में 18 जनवरी को अग्रवाल सभा भवन नंबर 1 के सभागार में दोपहर 1:30 बजे से होगा। जिसमें शहर के लगभग एक दर्जन कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत मौजूद रहेंगे। विशिष्ट आतिथि विधायक सचेतक सत्यपाल सिंह राठौर व शिक्षाविद योगेशचन्द्र तिवारी
होंगे। उन्होंने सभी शायद मनीषों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचने कीअपील की है।




