रायबरेली। जनपद रायबरेली में अपराध के खिलाफ चल रहे पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नाहर नट ढेर हो गया। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं।
कोर्ट पेशी के दौरान हुआ था फरार
जानकारी के अनुसार, आरोपी नाहर नट कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। यह घटना 13 नवंबर 2025 की बताई जा रही है। फरारी के बाद जिले की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे और सुरक्षा में चूक को लेकर विभागीय स्तर पर भी हलचल मची थी।
अपराधी की तलाश के लिए पुलिस ने एक नहीं, कई विशेष टीमें गठित की थीं। जिले की सीमाओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।
मुठभेड़ में ढेर, पुलिस को बड़ी राहत
करीब दो महीने बाद पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर जिले की सीमा के भीतर घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।
मुठभेड़ के बाद इलाके में चर्चा है कि क्या नाहर नट किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि फरारी के दौरान आरोपी किन लोगों के संपर्क में था और क्या उसे किसी गिरोह का संरक्षण मिल रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी जारी रहेगा और फरार व इनामी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सख्ती का संदेश गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here