बोले– खांसी हो तो यूपी वाली दवा मत लेना, बच्चों की जान तक जा चुकी है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मिलने वाली कोडीन सिरप को लेकर गंभीर और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इसे जानलेवा बताते हुए सरकार और स्वास्थ्य तंत्र पर सीधा सवाल खड़ा किया है।
अखिलेश यादव ने कहा “खांसी हो तो यूपी वाली कोडीन मत लेना। खांसी की जो दवा है, वो जान ले लेती है। बच्चों की जान गई है।”
सपा प्रमुख ने अपने बयान में दावा किया कि कोडीन युक्त खांसी की दवा के सेवन से बच्चों की मौत तक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद न तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हुई और न ही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया।
उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर संकट है। ऐसी दवाएं खुलेआम बाजार में बिक रही हैं, जो मासूमों की जान के लिए खतरा बन चुकी हैं।
अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार दवाओं की जांच और निगरानी में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने पूछा कि जब बच्चों की जान जा रही है, तो सरकार और ड्रग कंट्रोल विभाग क्या कर रहा है?
सपा नेताओं का कहना है कि यह बयान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनहित और जनसुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मांग की कि
कोडीन सिरप की तत्काल जांच कराई जाए,दोषी दवा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई हो बच्चों के लिए बिकने वाली दवाओं पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए।
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।यह मुद्दा आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति और स्वास्थ्य नीति दोनों के लिए बड़ा सवाल बन सकता है।






