सपा प्रमुख का बड़ा बयान, बोले– ममता बनर्जी वहां जीत रहीं हैं
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी हार रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जीत की ओर बढ़ रही हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी पश्चिम बंगाल में हार रही है, ममता जी वहां जीत रहीं हैं।”
अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल लगातार गरमाया हुआ है। उन्होंने संकेत दिया कि जनता का रुझान अब ममता बनर्जी और उनकी सरकार के पक्ष में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को लगातार जनविरोध का सामना करना पड़ रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव का यह बयान केवल बंगाल की राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विपक्षी एकजुटता और भाजपा विरोधी मोर्चे को मजबूत करने का संकेत भी देता है। सपा प्रमुख लगातार केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों पर हमलावर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने अपने बयान के जरिए यह भी इशारा किया कि भाजपा जिन राज्यों में बाहरी राजनीति थोपने की कोशिश कर रही है, वहां उसे जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है। पश्चिम बंगाल इसका बड़ा उदाहरण बनता जा रहा है।अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ सकती हैं।






