11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइकों के उड़े परखच्चे, तीन युवक गंभीर घायल

Must read

फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा–बरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हो गया। प्रभात ढाबा के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर जा गिरे।

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान नगला बीच निवासी 40 वर्षीय सर्वेश पुत्र बाकेलाल, 32 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, तथा मिसराना थाना भोगांव जनपद मैनपुरी निवासी राजन बाबू पुत्र रणवीर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि राजन बाबू भोगांव में बैंक गार्ड के पद पर कार्यरत हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही हल्का इंचार्ज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस हादसे के बाद हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article