11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

पद का रौब दिखा सब रजिस्टार ने कब्जा किया मकान, शिकायत डीएम से

Must read

फर्रुखाबाद: सब रजिस्ट्रार (Sub-registrar) ने पद व रुतबे का दबाव बनाकर जबरन मकान में रहने के लिए चाबी ले ली और मकान मालिक से ही समान खरिदवाया तथा इतने दिनों से किराया नहीं दिया साथ ही बिजली का बिल भी मकान मालिक (landlord) से अदा करवाते रहे। जब मकान मालिक ने खाली करने के लिए कहा तो दवा बनाया और पुलिस से धमकाने वाले का प्रयास किया। इस बात की शिकायत कमालगंज निवासी मनोज कुमार की पत्नी सीमा ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में की है।

जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में सीमा ने कहा कि उन्होंने शहर की आवास विकास कॉलोनी में मकान खरीदा था उसे समय पर सब रजिस्टार रविकांत यादव ने पीड़िता के पति से कहा कि वह किराए पर मकान में रहना चाहते हैं और थोड़े दिन बाद उनका तबादला हो जाएगा और मकान खाली कर देंगे लेकिन इतने दिन हो गए जो मकान में कब्जा किए हुए हैं।

मकान का सारा सामान उन्होंने पीड़िता के पति से घर का सामना खरिदवाया और बिजली का बिल भी 19 से आधा करवा रहे हैं। कहने पर दबाव बनाते हैं पिछले दिनों परेशान होकर रविकांत यादव से मकान खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस से दवा बनवाया और अपने पद पर का दावा बनाकर मकान पर कब्जा करना चाहते हैं पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेकर उसकी जांच करावें और कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलावें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article