11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, तय हुआ कार्यक्रमों का विस्तृत खाका

Must read

फर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Fatehgarh) में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः 07:00 बजे स्टेडियम से कैंट स्थित फायरिंग रेंज तक 05 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रातः 08:30 बजे समस्त सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके बाद प्रातः 09:30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा। प्रातः 10:00 बजे जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 10:30 बजे स्टेडियम से बड़ा चौराहा, कोतवाली, एम.आई.सी. इंटर कॉलेज होते हुए पुनः स्टेडियम तक रूट मार्च आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रातः 11:00 बजे लोहिया अस्पताल में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। वहीं प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक कुष्ठ आश्रम में रोगियों को फल वितरण किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे जिला एवं केंद्रीय कारागार में भी फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन कराते हुए प्रकाश व्यवस्था एवं माल्यार्पण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई कराते हुए 25 व 26 जनवरी की रात्रि में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा प्रोटोकॉल के अनुसार ध्वजारोहण सुनिश्चित किया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की विशेष साफ-सफाई कराई जाए।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त शिक्षण संस्थानों में सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी एवं उपलब्धियों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाए। साथ ही 24 से 26 जनवरी 2026 तक सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। समीक्षा बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article