फर्रुखाबाद। शमशाबाद स्थित एम ए फारूकी मेमोरियल इंटर कॉलेज के बारे में की गई शिकायतों की जांच के चलते विद्यालय प्रबंधक द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद कार्रवाई पर स्थगनादेश पारित करते हुए शिकायत प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंधक नदीम अहमद फारूकी ने बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कॉलेज के विरुद्ध शिकायत की थी। इसके बारे में पीड़ित न्यायालय में गया वहां सुनवाई के बाद न्यायालय ने आदेश दिया की जांच को पुनः कराया जाए दोबारा जांच हुई जिसमें शिक्षा निदेशक ने जांच की शिकायत करता हुआ पीड़ित पक्ष दोनों की ही बातें सुनी गई और प्रमाण एकत्रित किए गए जिसमें पीड़ित पक्ष के बयान के बाद जांच प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। शिकायत की जांच प्रक्रिया निरस्त होने से पीड़ित पक्ष के शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।





