फर्रुखाबाद। बढ़पुर क्षेत्र में शुक्रवार को इटावा-बरेली हाइवे (NH 730C) पर आलू से लदे एक ट्रक का टायर फटने के कारण लगभग 2 किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग गया। यह जाम कादरीगेट क्षेत्र के अंतर्गत पांचाल घाट चौराहा से चाचूपुर मोड़ तक फैल गया, जिससे वाहन चालक और राहगीरों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम में फंसे ट्रक चालकों और राहगीरों ने बताया कि ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कई वाहन सड़कों पर लंबा समय फंसे रहे, जबकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल ही चलने को मजबूर हुए।
सूचना मिलते ही यातायात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने में जुट गई। यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वयं और उनके कर्मियों को मौके पर भेजा। ट्रक को हटाकर और सड़क पर अन्य वाहनों को अलग मार्ग से चलवाकर जाम को सामान्य किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हमेशा सतर्क रहें और बड़ी सड़कों पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आलू से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण यातायात में बड़ी परेशानी हुई और आने-जाने वाले लोगों को कई घंटे असुविधा झेलनी पड़ी।





