18 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

सर्वोदय विद्यालयों में लागू होगी देश के श्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों की कार्यप्रणाली

Must read

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग और बोर्डिंग स्कूल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएसएआई) के बीच जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने जा रहा है। इस एमओयू के तहत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में देश के प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों की कार्यप्रणालियों को लागू किया जाएगा। राज्यमंत्री (समाज कल्याण) असीम अरुण ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ आवासीय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना है। योजना के तहत प्राचार्यों और शिक्षकों की एक टीम देश के नामी बोर्डिंग स्कूलों का भ्रमण करेगी और वहां की शैक्षणिक, अनुशासनात्मक व आवासीय व्यवस्थाओं का अध्ययन कर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी। तैयार की गई यह एसओपी प्रदेश के 125 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी, जिससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और आधुनिक आवासीय सुविधाएं मिल सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article