14 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

आलू के दाम नरम, किसानों को नहीं मिली राहत

Must read

फर्रुखाबाद। जनपद की प्रमुख सब्जी मंडी सातनपुर मंडी में 16 जनवरी को आलू के दाम में हल्की नरमी दर्ज की गई। गुरुवार को मंडी में आलू का भाव ₹351 से ₹451 प्रति कुंतल के बीच रहा। बीते कुछ दिनों की तुलना में भाव में ज्यादा सुधार न होने से किसानों में निराशा देखी गई।
मंडी सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में लगातार हो रही खुदाई के चलते आलू की आवक बढ़ी है, जबकि थोक व्यापारियों की मांग अपेक्षाकृत कमजोर बनी हुई है। इसी कारण सामान्य और मध्यम क्वालिटी के आलू के भाव निचले स्तर पर रहे। बेहतर आकार और साफ-सुथरे आलू को ही ऊपरी दाम मिल पाए।
किसानों का कहना है कि मौजूदा भाव उत्पादन लागत के आसपास ही सिमटे हुए हैं। खाद, बीज, सिंचाई और मजदूरी के बढ़े खर्च के मुकाबले मंडी भाव से अपेक्षित मुनाफा नहीं निकल पा रहा है। कई किसानों ने भाव में सुधार न होने पर आलू को कोल्ड स्टोरेज में भेजने का विकल्प भी टटोलना शुरू कर दिया है।
व्यापारियों के अनुसार, यदि मंडी में आवक इसी तरह बनी रही और बाहरी मांग में तेजी नहीं आई तो निकट भविष्य में आलू के भाव में बड़े उछाल की संभावना कम है। हालांकि, मौसम में बदलाव या मांग बढ़ने पर भाव में सुधार हो सकता है।
16 जनवरी को सातनपुर मंडी में आलू का कारोबार ₹351–₹451 प्रति कुंतल के दायरे में सिमटा रहा। फिलहाल बाजार में स्थिरता तो है, लेकिन किसानों को राहत देने वाला उछाल अभी नजर नहीं आ रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article