मेला पंडाल दिन में धार्मिक तो शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों धूम
फर्रुखाबाद। माँ भागीरथी के पावन तट पर एक माह चलने वाले मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम हो गई है अब शाम के समय भी सांस्कृतिक पंडाल में सुंदर और भाव कार्यक्रमों का आयोजन होने से देर रात तक संस्कृत पंडाल जय गानों की गन से भरा दिखाई दे रहा है।
उ प्र पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेला श्रीरामनगरिया, के सांस्कृतिक सभागार में शास्त्रीय संगीत के स्वर गूंजे मां हुए लोक गायिका श्रीमती आस्तिकी मिश्रा (संगीत शिक्षिका, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ ने लोकगीत, संस्कार गीत तथा भजन प्रस्तुत किये। तबले पर काशीपुर के युवा तबला वादक राहुल रॉय ने संगत की। सितार पर संगीत साधक विद्या प्रकाश दीक्षित ने संगत की। बताते चलें कि विद्या प्रकाश दीक्षित सितार के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक वाद्य भी प्रवीणता से बजाते हैं और संगीतकार स्व.ओमप्रकाश मिश्रा कंचन के शिष्य हैं। रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में शास्त्रीय संगीत की धुनें से पंडाल संस्कृतिमय में हो गया। मेला पंडाल में दिन में धार्मिक कार्यक्रम और संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है भारी सर्दी के बावजूद मेले में चल बसी पर दर्शन देर शाम तक आयोजनों का लुत्फ उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here