18 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

शमशाबाद में मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी भंडारों की धूम, दान-पुण्य से गूंजा क्षेत्र

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन पर्व के दूसरे दिन भी शमशाबाद (Shamshabad) क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जहां कहीं खिचड़ी, कहीं तहरी तो कहीं हलुआ-पूरी का वितरण हुआ। समाजसेवी जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान-पुण्य किया, वहीं आम जनमानस ने विभिन्न व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। ढाई घाट शमशाबाद स्थित रामनगरिया मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा मैया में स्नान कर पूजा-अर्चना की और भगवान सूर्य देव को जलार्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं।

पर्व को लेकर समाजसेवी जनप्रतिनिधियों द्वारा ढाई घाट, शमशाबाद मार्ग, गंगा रोड तिराहा, फैज बाग स्थित शमशाबाद मार्ग और पटेल ढाबा सहित कई स्थानों पर भंडारों के लिए स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर खिचड़ी, तहरी और हलुआ-पूरी का वितरण किया गया। साधु-संतों, कल्पवासियों, गरीब मजदूरों, असहाय और बुजुर्गों ने भंडारे का भरपूर लाभ उठाया।

ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी के किनारे टेंट लगाकर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे आयोजित किए गए, जहां आमजन को सप्रेम भोजन कराया गया। शमशाबाद मार्ग पर राह चलते लोगों को रोक-रोक कर भंडारे का प्रसाद खिलाया गया। गंगा रोड तिराहा पर खिचड़ी का वितरण हुआ, वहीं फैज बाग स्थित पटेल ढाबा पर समाजसेवियों ने तहरी का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

समाज सेवा में जुटे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की इस पहल की आम लोगों ने जमकर सराहना की। लोग समाजसेवियों की निःस्वार्थ सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आए। इस अवसर पर सुमित कुमार उर्फ कल्लू गंगवार, साकेत गंगवार, अंकित गंगवार, हर्ष पटेल, बसंत पाल, राकेश गंगवार, प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, श्रद्धालु और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article