शमशाबाद, फर्रुखाबाद: विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम गुसरापुर (Gusrapur) में गुरुवार को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य (MLA Sushil Shakya) ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और मजदूरों, किसानों, गरीबों, असहाय एवं बुजुर्गों को लगभग डेढ़ सैकड़ा कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई और उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि जो विकास कार्य पूर्व की सरकारों में नहीं हो सके, उन्हें डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज शहर से लेकर गांव तक अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़कों का निर्माण, हर घर नल से जल योजना, गरीबों को आवास, शौचालय, मुफ्त राशन जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अन्नपूर्णा भवन जैसे निर्माण कार्य गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत का माध्यम बनेंगे। कंबल वितरण के दौरान गरीब मजदूरों, किसानों एवं असहाय बुजुर्गों ने विधायक सुशील शाक्य के कार्यों की जमकर प्रशंसा की और इस पहल को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवाबगंज कमल भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक अमन अवस्थी, ग्राम प्रधान संजय पाल, रूपेश गंगवार, मनोज राजपूत, अमन शुक्ला, पवन अवस्थी, अशोक राजपूत, रबीकेत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


