फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के बजरिया डाकघर की उप डाकपाल श्रीमती उषा देवी (Usha Devi) ने भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी से प्रेरणा लेते हुए नेत्रदान और देहदान का संकल्प लिया है।
इसके लिए श्रीमती उषा देवी ने मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के कार्यालय पर सम्पर्क किया और नेत्रदान एवं देहदान करने की अपनी इच्छा जतायी ।डॉ अरशद मंसूरी ने उषा देवी के परिवार की पूर्ण सहमति से दो गवाहों के मध्य फॉर्म भरवाकर उनकी इच्छा का सम्मान किया और उनके इस निर्णय का स्वागत किया
मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमास्टर उषा देवी के इस पुनीत कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।और इस सामाजिक कार्य के लिए और भी
बताते चलें कि उषा देवी देहदान करने वाली नगर की पहली महिला हैं। इससे पहले कायमगंज की निवासी पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय चन्द्र कला वर्मा समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी की प्रेरणा एवं अथक प्रयासों से देहदान कर चुकी हैं


