फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गुट (Bhakiyu) ने मेला रामनगरिया (Mela Ramnagariya) पांचाल घाट में अनियमितताओं के सम्बन्ध जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा तथा अनियमितताओं को समाप्त करने की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में पैटून पुल पर श्रद्धालुओं व कल्पवासियों के निकलने पर अवैध वसूली न की जाने, मेला रमें कल्पवासियों व श्रद्धालूओ द्वारा परिक्रमा करने हेतु मेला मध्य में बनाये गये रास्ते को समतल कराये जाने, छोटे-छोटे दुकनदारों व ठेले वालो से अवैध वसूली न होने कल्पवासियों ,श्रद्धालूओ से विद्युत बिल न लिया जाने तथा मेला रामनगरिया परिसर से आवारा पशुओं को बाहर किये जाये की मां की गई।
इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 2 दिन में मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेला प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष संतराम राजपूत ,हरिमोहन समेत वरिष्ठ पदाधिकारी नेहस्ताक्षर किए।


