18 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

आज़मगढ़ में देर रात हुए सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

Must read

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ (Azamgarh)जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मध्य प्रदेश इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

सदर सर्कल ऑफिसर आस्था जायसवाल के अनुसार, मृतकों की पहचान सूरज जायसवाल (35), बृजेश राजभर (23) और संत विजय कनौजिया के रूप में हुई है, जो मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज जायसवाल और बृजेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

गंभीर रूप से घायल संत विजय कनौजिया को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सर्किल ऑफिसर जायसवाल ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article