वाराणसी: वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने काशी एक्सप्रेस (Kashi Express) में बम होने की झूठी सूचना फैलाकर अफवाहें फैलाई थीं। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के सहायक पुलिस आयुक्त कुंवर प्रभात सिंह ने गुरुवार को बताया कि वाराणसी और मऊ पुलिस के संयुक्त अभियान में जीआरपी ने आरोपी राजेश शुक्ला को मुंबई से गिरफ्तार कर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन लाया।
यह राजेश शुक्ला का तीसरा ऐसा कृत्य है। इससे पहले भी वह दो बार इसी तरह की झूठी बम धमाकों की धमकी दे चुका है और जेल भी जा चुका है। कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी ने 18 नवंबर, 2025 और 6 जनवरी, 2026 को प्रयागराज कंट्रोल रूम को फोन करके काशी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन को रोक दिया और घंटों तक गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। राजेश शुक्ला मुंबई के एक अपार्टमेंट में चौकीदार का काम करता था। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने 2 जून, 2025 को भी इसी तरह की झूठी बम की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह मुंबई गया और उसने फिर वही अपराध दोहराया।
पुलिस ने निगरानी उपकरणों की मदद से आरोपी का पता लगाया। उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई, जिसमें प्रयागराज नियंत्रण कक्ष का नंबर लिखा हुआ था। जांच इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह बार-बार इस तरह की हरकतें क्यों कर रहा है।


