फर्रुखाबाद। मेला रामनगरीय क्षेत्र में कल नमकीन विक्रेता ठेली वाले के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अमरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ित विक्रेता के बयान दर्ज किए। पीड़ित ने अधिकारियों को बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति ट्रैक सूट पहने हुए था। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है, साथ ही पास की दुकानों के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेला रामनगरीय क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति, चाहे वह पुलिस कर्मी ही क्यों न हो, को बदसलूकी करने की अनुमति नहीं है। सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि मेले के दौरान आमजन और दुकानदारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। यदि भविष्य में इस तरह की कोई भी शिकायत सामने आती है तो संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इस घटना पर मेला लिपिक संजय मिश्रा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेला रामनगरीय सनातन आस्था और धार्मिक परंपराओं को मजबूती प्रदान करने वाला आयोजन है, जहां श्रद्धा, सौहार्द और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजनों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अभद्रता मेला की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।





