फर्रुखाबाद। मेला रामनगरीय क्षेत्र में आज धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब समस्त घुड़सवारों की सवारी के साथ संत-महात्माओं ने अपने भक्तों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में स्वामी सत्यगिरि महाराज जी, स्वामी धर्म चैतन्य महाराज जी, बच्चा बाबा जी महाराज सहित अन्य संतों की उपस्थिति ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा जैसे ही मेला क्षेत्र से निकली, चारों ओर जयकारों और भक्ति धुनों की गूंज सुनाई देने लगी। ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और धार्मिक नारों के बीच संतों का भव्य स्वागत किया गया। भक्तों ने फूलों की वर्षा कर संतों का अभिनंदन किया, वहीं श्रद्धालु भक्ति संगीत पर जमकर थिरकते नजर आए।
घुड़सवारों की आकर्षक सवारी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रही। पारंपरिक वेशभूषा में सजे घुड़सवारों ने जैसे ही नगर भ्रमण किया, लोग अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर दर्शन करने लगे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संतों ने धर्म, सत्य और सद्भाव का संदेश दिया। स्वामी सत्यगिरि महाराज जी और स्वामी धर्म चैतन्य महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और धार्मिक चेतना मजबूत होती है। बच्चा बाबा जी महाराज ने भक्तों से सदमार्ग पर चलने और मानवता की सेवा करने का आह्वान किया।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मार्ग पर तैनात रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।





