फर्रुखाबाद| कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। चमक होती है तो वह रोशनी पैदा कर ही देते हैं ऐसे ही एक युवा विशाल श्रीवास्तव जो धीरे-धीरे कविता के क्षेत्र में अपनी पकड़ बना रहे हैं उनका दूर दर्शन पर प्रसारण हुआ जिससे खुशी की लहर है।
जनपद के गांव जलालपुर निवासी युवा कवि विशाल श्रीवास्तव की कविताओं का दूरदर्शन पर प्रसारण हुआ। दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले शो वन्स मोर के लिए उनको आमंत्रित किया गया था जिसकी रिकार्डिंग लखनऊ स्थित दूरदर्शन केन्द्र पर हुई थी।
कवि विशाल श्रीवास्तव की कविताओं के दूरदर्शन प्रसारण पर जनपद के साहित्यप्रेमियों ने उनको बधाई दी।
इस अवसर पर दिलीप कश्यप , भूपेन्द्र प्रताप सिंह, वैभव सोमवंशी, प्रियांशु पाण्डेय, प्रीति तिवारी, रामअवतार शर्मा इंदु, उपकार मणि सहित जनपद के समस्त साहित्यकारों ने बधाई दी।






