मोहम्मदाबाद| एक कार और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। यह हादसा जहानगंज थाना क्षेत्र के बड़ा बाग चौराहा पर ईंट भट्ठे के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, थाना जहानगंज क्षेत्र के दो निवासी अमित (30) और गौरव (22) एक ही बाइक पर सवार होकर छिबरामऊ स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी से अपनी नाइट ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ा बाग चौराहा के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद रमेश चंद्र के पुत्र अमित, निवासी लक्षण नगला, थाना जहानगंज, को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, व्यासमुनि के पुत्र गौरव, निवासी हब्बापुर, थाना जहानगंज, का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here