11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

मायावती का जन्मदिन और सियासी संदेश: ब्राह्मण समाज से लेकर ‘सर्वसमाज’ की नई रणनीति

Must read

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती का हर सार्वजनिक वक्तव्य केवल भाषण नहीं होता, बल्कि आने वाले राजनीतिक संकेतों का स्पष्ट खाका भी होता है। अपने जन्मदिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जो संदेश दिया, वह महज़ शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रदेश की जातीय राजनीति, सत्ता संतुलन और आगामी चुनावी रणनीति का खुला ऐलान बनकर सामने आया।

मायावती ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस—तीनों पर एक साथ निशाना साधा। उनका आरोप सीधा था कि इन दलों में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा हो रही है, जबकि बसपा ही वह पार्टी है जो न सिर्फ सम्मान देती है, बल्कि राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करती है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में ब्राह्मण मतदाता एक बार फिर अपनी राजनीतिक दिशा को लेकर मंथन की स्थिति में हैं।

मायावती की भाषा इस बार खास तौर पर आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी दिखी। “ब्राह्मण समाज किसी के बाटी-चोखा के चक्कर में नहीं है”—यह वाक्य केवल व्यंग्य नहीं, बल्कि प्रतीक है उस राजनीति के खिलाफ, जो अल्पकालिक प्रतीकों और भोजनों से मतदाताओं को साधने की कोशिश करती है।

मायावती ने यह साफ किया कि बसपा की राजनीति डर, लालच या भावनात्मक उकसावे पर नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकार की अवधारणा पर टिकी है।

अपने भाषण में मायावती ने यह भी दोहराया कि बसपा केवल ब्राह्मण समाज तक सीमित नहीं है। पिछड़े वर्ग, दलित और मुस्लिम समाज—तीनों के हितों की रक्षा का भरोसा देते हुए उन्होंने साफ किया कि बसपा सत्ता में आने पर मंदिर, मस्जिद और चर्च सभी सुरक्षित रहेंगे।यह बयान मौजूदा ध्रुवीकरण की राजनीति के बीच सांप्रदायिक संतुलन का स्पष्ट संदेश माना जा सकता है।

मायावती द्वारा गेस्ट हाउस कांड का उल्लेख महज़ अतीत की याद नहीं था, बल्कि समाजवादी पार्टी पर राजनीतिक और नैतिक दबाव बनाने की रणनीति भी थी। उन्होंने यह याद दिलाया कि सत्ता संघर्ष के दौर में उनके साथ क्या हुआ, लेकिन इसके बावजूद बसपा ने प्रतिशोध नहीं, समरसता की राजनीति को चुना।

साथ ही, यादव समाज का उल्लेख कर उन्होंने यह संकेत भी दिया कि बसपा किसी जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी जातियों को साथ लेकर चलने की पक्षधर है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह संबोधन आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बसपा की पुनः सक्रियता और सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश का संकेत है। ब्राह्मण–दलित–पिछड़ा–अल्पसंख्यक समीकरण, जो कभी बसपा की सबसे बड़ी ताकत रहा, उसे नए सिरे से जीवित करने का प्रयास इस भाषण में साफ दिखाई देता है।

मायावती का यह जन्मदिन संबोधन केवल व्यक्तिगत अवसर नहीं था, बल्कि राजनीतिक पुनर्परिभाषा का मंच बन गया। यह संदेश साफ है—बसपा खुद को फिर से ‘सर्वसमाज की पार्टी’ के रूप में स्थापित करना चाहती है, जहां सम्मान, सुरक्षा और सत्ता में भागीदारी—तीनों की गारंटी दी जाती है।

अब देखना यह होगा कि यह संदेश ज़मीन पर कितना असर डालता है और क्या बसपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका में लौट पाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article