बुलंदशहर। स्याना क्षेत्र में स्थित गढ़ रोड पर बने आनंदा मिल्क प्लांट पर आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर चोरी की आशंका के चलते की गई इस रेड से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों को गेट पर रोका
सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम के प्लांट पहुंचते ही ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो।
प्लांट के अंदर मोबाइल जब्त
जांच के दौरान प्लांट के भीतर मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। अधिकारियों ने किसी भी तरह की सूचना बाहर जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। इसके बाद टीम ने प्लांट के विभिन्न विभागों में गहन जांच शुरू की।
दस्तावेज खंगाल रही IT टीम
इनकम टैक्स अधिकारी लेनदेन, अकाउंट बुक्स और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लेनदेन से संबंधित कई फाइलें जब्त की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की टीम को आयकर चोरी से जुड़े अहम सबूत हाथ लगे हैं। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फिलहाल आनंदा मिल्क प्लांट में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आयकर चोरी की राशि कितनी है और किन-किन धाराओं में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


