लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा हो रही है और यही हाल समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस का भी है, जबकि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ब्राह्मण समाज को सम्मान और टिकट देती है।
“बसपा सरकार में ब्राह्मण समाज का पूरा ख्याल रखा जाएगा”
मायावती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जरूर बनेगी और उसमें ब्राह्मण समाज के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं।
उन्होंने कहा, “ब्राह्मण समाज किसी से डरने वाला नहीं है। ब्राह्मण समाज किसी के बाटी-चोखा के चक्कर में नहीं है।”
बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी पिछड़े वर्गों, दलितों और मुस्लिम समाज के हितों का भी पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि बसपा सरकार में मंदिर, मस्जिद और चर्च को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, और प्रदेश में भाईचारा व सामाजिक सौहार्द कायम रखा जाएगा।
अपने संबोधन के दौरान मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उस समय उनके ऊपर हमला हुआ था, जिसमें सपा के कई हजार गुंडे शामिल थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बावजूद बसपा की सोच हमेशा समाज को जोड़ने वाली रही है।
मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में यादव समाज का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी कीमत पर प्रदेश में दंगा-फसाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा की नीति सर्वसमाज को साथ लेकर चलने की है।
मायावती के इस संबोधन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने इसे आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से राजनीतिक दिशा और स्पष्ट संदेश बताया।


