लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदागंज नगरिया में मंदिर परिसर में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंदिर परिसर पहुंचे। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर/प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव पैदा करती हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पार्टी की ओर से सौंपे गए प्रार्थना पत्र में अभिषेक गौतम नामक युवक पर शिवलिंग तोड़ने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।
स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मानसिक स्थिति से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले में नियमानुसार जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।


